उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया: ससुराल में व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान - ससुराल आए व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान

बलिया में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

युवक ने की आत्महत्या
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 30, 2020, 10:37 PM IST

बलिया: जनपद की बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवली में 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुडहा मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी अजय सिंह शनिवार की रात अपने मझले पुत्र देवांश के साथ ससुराल पहुंचा था. ससुराल में खाना खाने के बाद वह देवेंद्र को अपने कमरे में लेकर सोने के लिए चला गया.

कुछ समय बीत जाने के बाद अजय सिंह देवांश को उसके नानी के पास सोने को कहा. उसके घर के सभी लोग सो गए थे. रात्रि में अजय सिंह मवेशियों के पुराने रस्सी से छत के रेलिंग से फांसी लगाकर झूल गया. फांसी की सूचना गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस बांसडीह कोतवाली को दिया. बांसडीह कोतवाली से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

घटना की पूरी जानकारी उनकी सासू अनीता देवी और पिता जगन्नाथ सिंह से लिया गया, जिससे घटना की कोई पुष्टि नहीं हुई. वहीं देवांश का कहना है कि उसके पापा का किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं था. खाने के समय भी उसके पापा एक साथ खाना खाकर साथ सोने के लिए उनके कमरे में चला गया. कुछ देर बीतने के बाद उसके पापा ने उसे नानी के पास सोने को कहा. फिर जाकर अपने कमरे में सो गए. उसके बाद क्या हुआ, उसे नहीं पता.

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बांसडीह राजेश कुमार सिंह की ओर से यह बताया गया कि घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details