मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक को कैशबैक का लालच देकर खाते से जालसाज द्वारा हजारों रुपए पार कर दिए गए. युवक द्वारा अपने मोबाइल फोन से दूसरे मोबाइल फोन नंबर पर रिचार्ज किया गया था. अगले दिन अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन पर नोटिफिकेशन भेजा और कॉल करके कैशबैक के लिए उसे खोलने के लिए बोला. युवक को वह मैसेज खोलना भारी पड़ गया.
कैशबैक का लालच देकर युवक से ठग लिए हजारों रुपए - मथुरा में ठगी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कैशबैक के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कैशबैक के नाम पर मोबाइल पर मैसेज भेजकर ठग ने पीड़ित के अकाउंट से करीब 37 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
ऐसे हुई पूरी घटना
किसी जालसाज ने एक युवक को कैश बैक का लालच देकर उसके बैंक खाते से 37 हजार रुपए पार कर दिए. भतरौड़ बिहारी मंदिर के समीप रहने वाले पीड़ित तरुण शर्मा की मानें तो उसने अपने मोबाइल फोन से दूसरे मोबाइल फोन नम्बर पर रीचार्ज किया था. अगले दिन अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन पर नोटिफिकेशन भेजा तथा कॉल करके कैश बैक के लिए उसे खोलने के लिए बोला. उसके द्वारा नोटिफिकेशन ओके किए जाने से उसके एसबीआई शाखा के बैंक खाते से बैलेंस कटना शुरू हो गया और फोन पे के द्वारा 5 बार के ट्रांजेक्शन में 37 हजार 200 रुपए निकल गए. पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी है.