उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मैनपुरी: भाई-भतीजे ने लाठी-डंडों से पीटकर की युवक की हत्या - युवक जगबीर की हत्या

यूपी के मैनपुरी जिले में भाई-भतीजे ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कुछ ईंटों को लेकर विवाद शुरू हुआ था. कहासुनी में विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया. तभी भतीजे और भाई ने लाठी-डंडों से प्रहार करके युवक की हत्या कर दी.

etv bharat
पीट-पीटकर की युवक की निर्मम हत्या

By

Published : May 25, 2020, 5:40 AM IST

मैनपुरी:जनपद में थाना दन्नाहार क्षेत्र के हविलिया गांव में ईंटों को लेकर भाई और भतीजे ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है मारे गए जगबीर ने भाई और भतीजे से खाली जमीन पर पड़ी ईंटों को ले जाने से मना किया था. इसी बात पर आग बबूला होकर भाई कलक्टर सिंह और भतीजे ने लाठी-डंडों से जगबीर पर हमला कर दिया. साथ ही तब तक पीटते रहे जब जगबीर की मौत नहीं हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

पीट-पीटकर की युवक की निर्मम हत्या

जिले के हविलिया गांव निवासी जगबीर अविवाहित था. साथ ही जगबीर तीन भाइयों में सबसे छोटे था. वहीं बड़े भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. घर के पास खाली पड़ी जमीन को तीन हिस्से पहले ही बांट दिए गए थे. वहां कुछ ईंटे पड़ी हुई थीं. रविवार को जगबीर का भाई कलक्टर सिंह और भतीजा परिवार सहित ईंटों को उठा कर ले जा रहा था. जगबीर ने विरोध किया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा

इसी बात को लेकर भाई और भतीजा आग बबूला हो गए और लाठी-डंडों से जगबीर पर टूट पड़े. ये लोग तब तक जगबीर को तब तक लाठी-डंडों से पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. भाई और भतीजा हत्या के बाद मौके से फरार हो गए.

जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंद ईंटों को लेकर विवाद था. भाई-भतीजे ने मिलकर युवक की लाठी-डंडों से प्रहार करके हत्या कर दी. मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी. साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं तहरीर लेकर मुकदमा कायम किया जा रहा है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details