उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: पुलिस अधिकारी बनकर युवती से करते थे अश्लील बातें, पब्लिक ने जमकर पीटा - fake police officer in mathura

पुलिस अधिकारी बनकर युवती को फोन पर परेशान करने का मामला सामने आया है. जहां स्थानीय लोगों ने दो फर्जी पुलिस अधिकारियों की जमकर पिटाई की. फिलहाल स्थानीयों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मनचले की पिटाई

By

Published : May 17, 2019, 2:55 PM IST

मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र जतीपुरा के पास कई दिनों से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर दो युवक एक युवती को परेशान कर रहे थे. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पुलिस अधिकारियों को पकड़ लिया और जमकर पीटा. इसके बाद लोगों ने दोनों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. युवती के अनुसार दोनों आरोपी उससे अश्लील बातें करते थे.

मनचले की भीड़ ने की पिटाई.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर युवती से करता था अश्लील बातें.
  • युवती के मना करने पर नहीं माने आरोपी
  • मामला सामने आने के बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा
  • जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
  • गोवर्धन थाना क्षेत्र जतीपुरा इलाके का मामला

एसपी देहात ने बताया कि फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लड़की को परेशान करते हुए आज दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों की तहरीर के अनुसार दो युवकों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

आदित्य कुमार शुक्ला एसपी देहात




ABOUT THE AUTHOR

...view details