उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मैनपुरी: पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - मैनपुरी

थाना बिछुवा क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से लूटी गई एक बंदूक सहित एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2019, 5:45 PM IST

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित चल रहे अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है. इसके कब्जे से लूटी गई एक बंदूक सहित एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

मैनपुरी जनपद के थाना बिछुवा क्षेत्र के गांव भगौली में बीते दिनों लूट हुई थी. इसमें पुलिस द्वारा 4 बदमाशों का नाम संज्ञान में आया था, तभी से यह फरार चल रहे थे. इसके चलते बुधवार को पुलिस की मुस्तैदी से मुख्य आरोपीसुमितजो कि 25 हजार का इनामी भी है धर दबोचा गया. इसके कब्जे से लूटी गई बंदूक सहित एक कट्टा और कारतूस बरामद हुए है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि बीते दिनों रात में घर में घुसकर भगोली के देवेश चौहान के यहां लूट करके गोली मार दी और उनकी बंदूक लेकर बदमाश फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि उसी में का एक आरोपी सुमित नाम का है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसके साथीं अभी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details