उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलिस टीम पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस की टीम पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी आरएलडी नेता गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. 10 अभी भी फरार हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 22, 2021, 10:16 PM IST

मथुरा: जिले के नौहझील थाना क्षेत्र इलाके में 20 अप्रैल को पुलिस टीम पर पथराव और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी आरएलडी नेता योगेश नोहवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अंतरिम बेल पर चल रहा था. पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद इनको जेल भेज दिया गया है, जबकि दस आरोपी अभी फरार हैं.

यह भी पढ़ें:मथुरा में ब्लैक फंगस के मिले 3 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 7

20 अप्रैल को पुलिस टीम पर हुआ था पथराव

नौहझील थाना क्षेत्र दिलुपट्टी मूडलिया गांव में 20 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू को जिताने के लिए दावत का आयोजन किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची. तभी आरएलडी नेता योगेश नोहवार सहित कई लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में नौझील थाने में 23 नामजद और दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाकर दबिश दी जा रही थी. शनिवार को मुख्य आरोपी योगेश नोहवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जोकि पिछले कई दिनों से अंतरिम बेल पर चल रहा था. आरोपी की जमानत जिला न्यायालय कोर्ट से खारिज कर दी गई है.

दस आरोपी अभी भी फरार

पुलिस पर पथराव करने के मामले में अभी तक कुल 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दस आरोपी फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है. एसपी श्रीशचंद ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने के मामले में मुख्य आरोपी आरएलडी नेता योगेश नोहवार शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पिछले कई दिनों से अंतरिम बेल पर चल रहा था. जिला न्यायालय कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details