महोबाःजिले के थाना अजनर में तैनात सिपाही इम्तियाज की 5 अप्रैल को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक रूप से साढ़े चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की.
ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की मौत
प्रतापगढ़ जनपद निवासी इम्तियाज 2 वर्ष से जनपद के पुलिस विभाग में तैनात थे. जिले के थाना अजनर में तैनाती के समय विगत 5 अप्रैल को वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान बुधोरा गांव के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. मृतक इम्तियाज अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था.
पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद
पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार ने मृतक सिपाही के परिवार की स्थिति को थोड़ा सा मजबूत करने की पहल की. उन्होंने स्वयं और पुलिस विभाग के कर्मियों से धन इकठ्ठा कर साढ़े चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को प्रदान की. इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने महोबा कप्तान और सभी पुलिस अधिकारियों की सराहना की.
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि लॉकडाउन के समय ड्यूटी पर जाते वक्त अजनर थाना में तैनात सिपाही इम्तियाज की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मृतक इम्तियाज के परिजनों को 4 लाख 50 हजार रुपये की मदद की गई है. यह पैसा सभी पुलिस कर्मियों ने एकत्र कर दिया है.