उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महोबा: पुलिस ने दंपति से हुई लूट का किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल - दंपति लूट में चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों दंपति के साथ हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

mahoba news in hindi
पुलिस ने दंपति के साथ हुई लूट का खुलासा किया है.

By

Published : Jun 17, 2020, 5:52 PM IST

महोबा: जिले में पुलिस ने एक जून को हुए दंपति से लूटकांड का खुलासा किया है. लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस और लूटे गए जेवरात भी बरामद किए गए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर 22 हजार 500 रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था.

जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक दंपति से बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस लूटकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम और पुलिस को लगा दिया था. घटना में शामिल 4 आरोपियों को घुटई रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लूटकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस और दंपति से लूटे गए जेवरात बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस लूटकांड में शामिल आरोपी संजय कुशवाहा पर जिले से 12 हजार 500 रुपये और हमीरपुर जनपद में 10 हजार का इनाम घोषित है.

महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक जून को दंपति के साथ तीन बाइक सवार लोगों ने लूट की थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को घुटई रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य सरगना संजय कुशवाहा है. वह इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है. हाल ही में इसने मुस्करा में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस पर जनपद महोबा से साढ़े बारह हजार और हमीरपुर जनपद में 10 हजार का इनाम घोषित है.
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details