उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश में अव्वल रहा महोबा जिला - महोबा में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020

यूपी के महोबा जिले ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. वहीं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिले को यूपी में 11वां स्थान मिला है.

mahoba news
महोबा ने प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

By

Published : Jun 27, 2020, 10:04 PM IST

महोबा: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले ने जहां यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तो वहीं हाईस्कूल परीक्षा में जिले को यूपी में 11 वां स्थान मिला है.

प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान
यूपी बोर्ड परीक्षा में महोबा जिले के छात्र-छात्राएं भले ही टॉप 10 में नहीं आ पाए हो, लेकिन यूपी के 75 जिलों में महोबा इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में 89.24 प्रतिशत अंक के साथ जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 88.45 प्रतिशत अंक के साथ यूपी में 11वां स्थान प्राप्त किया है.

इन छात्रों ने किया जिला टॉप
सेंट जेम्स इंटर कालेज की छात्रा हर्षिता द्विवेदी ने हाईस्कूल में 91 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा हर्षिता सिंह ने इंटरमीडिएट में 88 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है.

प्रोफेसर बनना चाहती हैं हर्षिता
छात्रा हर्षिता सिंह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचरों और अभिभावकों को देती हैं. उनका कहना है कि आगे चलकर वह प्रोफेसर बनना चाहती हैं.

स्कूल के प्रबंधक ने दी जानकारी
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक जितेंद्र सिंह सेंगर कहते हैं कि हमारे छात्र-छात्राओं ने आज स्कूल का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है. हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

प्रिंसिपल ने की तारीफ
वहीं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल छत्रसाल सोनी कहते हैं कि छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि, हमारे क्षेत्र और जिले का नाम भी रोशन किया है. हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details