महोबा: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले ने जहां यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तो वहीं हाईस्कूल परीक्षा में जिले को यूपी में 11 वां स्थान मिला है.
प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान
यूपी बोर्ड परीक्षा में महोबा जिले के छात्र-छात्राएं भले ही टॉप 10 में नहीं आ पाए हो, लेकिन यूपी के 75 जिलों में महोबा इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में 89.24 प्रतिशत अंक के साथ जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 88.45 प्रतिशत अंक के साथ यूपी में 11वां स्थान प्राप्त किया है.
इन छात्रों ने किया जिला टॉप
सेंट जेम्स इंटर कालेज की छात्रा हर्षिता द्विवेदी ने हाईस्कूल में 91 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा हर्षिता सिंह ने इंटरमीडिएट में 88 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है.