उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा: महेवा ब्लॉक प्रमुख ने जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रधान पर फंसाने का लगाया आरोप - इटावा डीएम खबर

यूपी के इटावा के महेवा ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे ने सपा के जिलापंचायत अध्यक्ष और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, चंद्रपुरा के प्रधान पर फंसाने का आरोप लगाया है. बता दें कि चंद्रपुरा के प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख पर अपहरण करवाने का आरोप लगाया था.

etv bharat
ब्लॉक प्रमुख महेवा ने प्रधान पर फंसाने का लगाया आरोप

By

Published : Jun 13, 2020, 5:33 PM IST

इटावा: जिले के महेवा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे ने इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव और ग्राम पंचायत चंद्रपुरा के प्रधान अवधेश पर अपने खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे ने बताया कि सपा की सोची समझी षड्यंत्र की नीति है, जिसके चलते हमें फंसाया जा रहा है.

महेवा ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव और चंद्रपुरा के प्रधान अवधेश पर अपने खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व चंद्रपुरा प्रधान अवधेश ने अपना अपहरण ब्लॉक प्रमुख द्वारा करवाए जाने आशंका जताई थी. इसको लेकर प्रधान ने डीएम को ज्ञापन भी दिया था. सपा के वरिष्ठ नेता राजीव यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के साथ मिलकर हमें फंसाने का षड्यंत्र रचा गया है.

इसे भी पढ़ें-इटावा: प्रवासियों को मिल रहा रोजगार, नदियों की सुधर रही सेहत

अशोक चौबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सोची समझी षड्यंत्र की नीति है. जिसके चलते हमको फंसाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी दिशाहीन हो चुकी है. अगर मैं इसमें दोषी पाया जाता हूं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. अगर मैं निर्दोष निकला तो जिला पंचायत अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए.

उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव सिर पर हैं. जिसकी तकरार अब जिले में देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी और भाजपा आमने-सामने है. आरोप-प्रत्यारोपों का बाजार गर्म हो चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details