उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा: महेवा ब्लॉक प्रमुख ने पांच प्रधानों के साथ डीएम से की मुलाकात - इटावा ताजा खबर

यूपी के इटावा के महेवा के ब्लॉक प्रमुख पर कुछ दिन पहले एक ग्राम प्रधान ने अपहरण करवाने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर प्रधान ने पांच अन्य प्रधानों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. वहीं इसके संबंध में पांच प्रधानों के एफिडेविट के साथ ब्लाक प्रमुख ने डीएम से मुलाकात की.

etv bharat
ब्लॉक प्रमुख ने पांच प्रधानों के साथ डीएम से की मुलाकात

By

Published : Jun 18, 2020, 7:49 PM IST

इटावा: जिले के महेवा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे पांच प्रधानों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की. कुछ दिन पहले एक प्रधान द्वारा आरोप लगाया गया था कि ब्लाक प्रमुख उनका अपहरण करवाना चाहते हैं. इसके संबंध में गुरुवार को पांच प्रधानों के एफिडेविट के साथ ब्लाक प्रमुख ने डीएम से मुलाकात की और एफिडेविट डीएम को सौंपा.

ब्लॉक प्रमुख ने पांच प्रधानों के साथ डीएम से की मुलाकात

जिले के महेवा ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे पर कुछ दिन पहले चंद्रपुरा प्रधान अवधेश ने आरोप लगाया गया था कि उनका अपहरण कराया जा सकता है. इसकी साजिश ब्लॉक प्रमुख रच रहे हैं. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. अपने साथ अवधेश पांच प्रधानों को भी लेकर गया था. इसके बाद गुरुवार को पांचों प्रधान ब्लाक प्रमुख के साथ एफिडेविट लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे.

उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि चंद्रपुरा का प्रधान अवधेश समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है. जिन प्रधानों को साथ लेकर आया था. वही प्रधान ब्लाक प्रमुख पक्ष में एफिडेविट आपके लिए लेकर आए हैं. ब्लाक प्रमुख और प्रधान की लड़ाई में अब राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details