चंदौली : केशव प्रसाद मौर्य के 50 वें जन्मदिन पर महेंद्र नाथ पांडेय ने मंच से दीं शुभकामनाएं - keshav prasad maurya birthday
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जन्मदिन के अवसर पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मंच से उन्हें शुभकामनाएं दीं. बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी अध्यक्ष जिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.
चंदौली : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को जनसभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे. जहां यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने केशव प्रसाद मौर्य को उनकी 50वीं सालगिरह पर मंच से शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्हें मिठाई खिलाई और बुके भी दिया.
- यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज जन्मदिन है.
- अपने जन्मदिन के मौके पर चंदौली संसदीय क्षेत्र के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मंच से शुभकामनाएं दीं.
- महेंद्र पांडेय ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा अगर मैं रहा तो आपका 75 वां जन्मदिन भी मनाऊंगा.
- इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का आभार जताया.