उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अखिलेश यादव के हाथ हमारे कार्यकर्ता का गला काटने से रंगे हैं : महेंद्र नाथ पांडे

वाराणसी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष के हाथ कन्नौज में हमारे कार्यकर्ता का गला काटने से रंगे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कृत्य करने की सोच रहे हैं, उनका कानूनी इलाज कर दिया जाएगा.

वाराणसी में अखिलेश यादव पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे.

By

Published : Feb 14, 2019, 5:34 PM IST

वाराणसी: काशी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने अखिलेश यादव पर जमकर एक के बाद एक कई निशाने साधे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत मजबूत सरकार है. ये सरकार गलत कृत्य करने वालों का कानून से इलाज करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव रह-रहकर क्रूरता की निशानी पेश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए, उनको धन्यवाद दिया.

वाराणसी में अखिलेश यादव पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे.

उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे आज जिला पंचायत के कई परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए वाराणसी पहुंचे. इसी बीच लखनऊ के एसडीएम और सीओ को धमकी देने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी के वर्तमान नेता अखिलेश जी के यहां कन्नौज में हमारे कार्यकर्ता के गला काटने से रंगे हुए हाथ हैं. इस बात पर की क्रूरता प्रकट हो जाती है. जो अधिकारी अपना कर्तव्य कर रहे हैं और वह उनके समर्थक धमकी दे रहे हैं. बस आपको बता देना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में बहुत मजबूत सरकार और हम जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं और कार्य कर रही है और काम और अपना दायित्व निर्वाह करने वाले को संरक्षण देने के पूरी ताकत है. जो भी ऐसे लोग या ऐसा कार्य करेगा तो कानूनी तौर पर पूरा इलाज कर दिया जाएगा.

लोकसभा में मुलायम सिंह के मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर पांडे ने कहा कि हमारे दल के नेता को देश और दुनिया में स्वीकार किया जा रहा है. मुलायम सिंह ने हमारे नेता को स्वीकार किया है. देश-दुनिया में मोदी का नाम हो रहा है. मैं मुलायम सिंह यादव का धन्यवाद देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details