मथुरा: कोरोना संक्रमण का प्रकोप अपने चरम पर है. जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा जहां कोरोना मरीजों का इलाज समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
सेवा दे रहे जगन्नाथ मंदिर के महाराज
महंत स्वामी ज्ञान प्रकाश पुरी महाराज ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के कारण हालात बेहद बिगड़ रहे हैं. जगन्नाथ मंदिर और भक्तों की ओर से डेढ़ सौ क्विंटल लकड़ी दी गई है और भी सेवाएं लगातार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी साधु-संतों, महंतों गणमान्य और सामाजिक व्यक्तियों से निवेदन है कि सब आगे आकर लोगों की सेवा करें. हमसे जितना बन पड़ेगा हम वह सेवा का कार्य करेंगे और हम निवेदन करते हैं कि आप सब लोग भी आगे आएं और लोगों की सहायता करें.