उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

'कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की लोग करें मदद' - मथुरा महंत स्वामी ज्ञान प्रकाश पुरी महाराज

मथुरा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर महंत स्वामी ज्ञान प्रकाश पुरी महाराज ने लोगों से कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए कहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 9, 2021, 3:16 AM IST

मथुरा: कोरोना संक्रमण का प्रकोप अपने चरम पर है. जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा जहां कोरोना मरीजों का इलाज समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

सेवा दे रहे जगन्नाथ मंदिर के महाराज
महंत स्वामी ज्ञान प्रकाश पुरी महाराज ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के कारण हालात बेहद बिगड़ रहे हैं. जगन्नाथ मंदिर और भक्तों की ओर से डेढ़ सौ क्विंटल लकड़ी दी गई है और भी सेवाएं लगातार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी साधु-संतों, महंतों गणमान्य और सामाजिक व्यक्तियों से निवेदन है कि सब आगे आकर लोगों की सेवा करें. हमसे जितना बन पड़ेगा हम वह सेवा का कार्य करेंगे और हम निवेदन करते हैं कि आप सब लोग भी आगे आएं और लोगों की सहायता करें.

मुसीबत के समय पर सेवा के लिए आगे आ रहे लोग
मानवता के इस कार्य में सहयोग के लिए अब स्वयंसेवी संस्थाओं एवं मठ-मंदिरों ने भी हाथ आगे बढ़ा दिए हैं. इसी क्रम में जगन्नाथ घाट मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोरोना से मृत और अन्य मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम में 150 कुंतल लकड़ी दान दी हैं. मंदिर के महंत स्वामी ज्ञानप्रकाश पुरी महाराज ने अन्य संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की है.

यह भी पढ़ें:मथुरा: डीएम की पत्नी और पिता सहित 225 नए कोरोना मरीज मिले

बंसीवट स्थित मोक्षधाम पर जगन्नाथ मंदिर और भक्तों द्वारा कोरोना आपदा को देखते हुए कोरोना महामारी से मृत लोगों सहित अन्य मृतकों के निशुल्क अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है. वहीं अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, उपले आदि सामग्री भी निशुल्क प्रदान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details