बलरामपुर : मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी व मौलवी (हाईस्कूल के समकक्ष) की परीक्षा 11 फरवरी से दो मार्च तक दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेंगी. इसी तरह आलिम (इंटरमीडिएट के समकक्ष) की आलिम अदबी व फारसी और कामिल (स्नातक के समकक्ष) की परीक्षा भी 11 फरवरी से दो मार्च तक द्वितीय पाली में होगी.
11 मार्च से शुरू होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 4046 परीक्षार्थी होंगे शामिल - balrampur News
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार फरवरी से होने जा रही हैं. सात फरवरी 2019 से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, वहीं मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से होंगी. 11 फरवरी से दो मार्च तक ये परीक्षाएं चलेंगी. मदरसा शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है.
इसी तरह फाजिल (स्नातकोत्तर के समकक्ष) की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शु
जिले में संचालित 310 मदरसों में से 60 मदरसों ने 4046 छात्रों का आवेदन बोर्ड परीक्षाओं के लिए किया था. परीक्षा आगामी 11 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक सात केंद्रों पर कराई जाएगी. इस दौरान हर केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक सह केंद्र व्यवस्थापक, हर कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही दो उड़ाका दल होंगे, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों की जांच करेंगे.
मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले में 4046 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जो पिछले साल की तुलना में तकरीबन 2000 कम है. इस वर्ष आयोजित हो रही परीक्षाएं सात केंद्रों बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, बलरामपुर, ताहिरा गर्ल्स इंटर कॉलेज, तुलसीपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हुसैनाबाद ग्रंट, हाजी लाल मोहम्मद इंटर कॉलेज, हुसैनपुर, सादुल्लाह नगर, मदरसा जामिया मोइनिया कॉलेज, उतरौला, मदरसा दारुल उलूम फजले रहमानिया, पचपेड़वा, मदरसा जामिया अरबिया दारुल उलूम, विशुनपुर, टंटनवा के जरिए परीक्षा दिलवाई जाएगी. इस बार 3 वित्त अनुदानित, तीन राज्य अनुदानित और एक गैर अनुदानित विद्यालय को केंद्र के रूप में व्यवस्थित किया गया है.
परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि हमारे यहां आयोजित होने वाली परीक्षाओं में 60 मदरसों के जरिए 4046 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. जिनकी परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेंगे. हम सरकार के निर्देशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध इसके लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही हर कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होगी. नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए दो उड़ाका दल भी चलेंगे, जो परीक्षा के समय केंद्रों की जांच करेंगे.