सहारनपुर: कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल 25 मार्च से बंद कर दिए थे. वहीं अब सरकार ने धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने का निणर्य लिया है. जिले में भी देश की 108 सिद्ध पीठों में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के भी कपाट श्रद्धालुओंं के लिए खुलने जा रहे हैं.
इसके पहले रविवार को एसडीएम ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के मंदिर का निरीक्षण किया. साथ ही मंदिर प्रशासन के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसडीएम ने कहा मां के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धलुओंं की भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इसके लिए एक योजना तैयार की गई है.