उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: नवरंग से सजी वुमेन क्लब की शाम - Holi Milan Events

लखनऊ वुमेन क्लब ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. महिलाओं की यह शाम होली के गीतों से गूंजी. साथ ही इस कार्यक्रम में होली के पुराने गीतों की बौछार हो रही थी. मस्ती भरे इस माहौल में क्लब की महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ डांस भी किया.

होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 28, 2019, 8:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी में वुमेन क्लब ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने जमकर मस्ती की. साथ ही नवरंग से सजी महिलाओं ने राधा-कृष्ण और तमाम तरह के लोकगीत गाकर अपनी खुशी जाहिर की.

लखनऊ में वुमेन क्लब का होली मिलन समारोह.

वुमेन क्लब में होली मिलन कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों से आई महिलाओं ने बताया कि होली मिलन समारोह का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस कार्यक्रम में हम लोग मिलकर मस्ती करते हैं और बेहद खुश होकर इस आयोजन का आनंद उठाते हैं.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां पर होने वाले कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं. इससे हमारे अंदर भी एक अलग ऊर्जा पैदा होती है और हमें हमारी रोजमर्रा जिंदगी से एक ब्रेक भी मिलता है. इस मौके पर महिलाओं ने खूब डांस भी किया.

क्लब की सदस्य अंजू गुप्ता कहती हैं कि मेरे बच्चे अभी छोटे हैं लेकिन फिर भी इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होती हूं. इसी तरह हर महिलाओं ने इस होली मिलन कार्यक्रम और लखनऊ वुमेन क्लब से जुड़ी अपनी-अपनी बात कही. इस अवसर पर क्लब में भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव, गायिका पद्मा गिडवानी, प्रीति बाजपाई, अंजू गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details