उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ के व्यापारियों ने ली शपथ, नहीं बेचेंगे चाइनीज उत्पाद - लखनऊ व्यापारी

राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने शपथ ली कि अब चाइनीज सामान को नहीं बेचेंगे.

traders of lucknow boycott chinese items
लखनऊ के व्यापारियों ने किया चाइनीज सामान का बॉयकाट

By

Published : Jun 20, 2020, 10:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी में व्यापार मंडल ने देश पर कुर्बान अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया. शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने चीनी सामान न बेचने की शपथ ली. इसके लिए युवा व्यापारी जन जागरूक व्यापारी अभियान चलाएंगे. इस दौरान चीन की कायराना हरकत के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया गया और भारत माता के जयकारे लगाए गए. स्वदेशी निर्मित सामान खरीदने का अभियान भी चलाया जाएगा.

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए वीर जवानों को शनिवार लखनऊ के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई. शहीद हुए अमर शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में लखनऊ के व्यापारियों ने चीनी उत्पादों को न बेचने की शपथ ली. व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने व्यापारियों से अपील की कि व्यापारी समाज चीनी उत्पादों का बहिष्कार करे. लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह भविष्य में चीन से सामानों की खरीदारी नहीं करेंगे.

शहीदों के नाम आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लखनऊ में व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने चीन की इस हरकत पर आक्रोश जाहिर करते हुए उसे आर्थिक रूप से मात देने की बात कही. युवा व्यापारी मनीष गुप्ता ने कहा कि वह गांधीजी के पद चिह्नों पर चलते हुए स्वदेशी आंदोलन चलाने की मुहिम चलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details