लखनऊ एसजीपीजीआई में अब हो सकेगा रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन - चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने किया उद्घाटन.
राजधानी के एसजीपीजीआई में रोबोटिक सर्जरी और लीनियर एक्सीलरेटर की शुरुआत की गई. एसजीपीजीआई रोबोटिक सर्जरी की सुविधा वाला प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है.
चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने किया उद्घाटन.
लखनऊ: राजधानी के एसजीपीजीआई में शनिवार को प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने रोबोटिक सर्जरी और लीनियर एक्सीलरेटर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही एसजीपीजीआई उत्तर प्रदेश का पहला रोबोटिक सर्जरी का संस्थान बन गया है जहां रोबोटिक विधि से ऑपरेशन किया जाएगा. देश के अन्य संस्थानों में भी इस तकनीक से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा रहा है.
- रोबोटिक विधि द्वारा ऑपरेशन करने से मरीज के ब्लड लॉस काफी कम होगा.
- इस तकनीक से ऑपरेशन की एक्यूरेसी बढ़ जाएगी.
- पीजीआई के अलावा प्रदेश के अन्य संस्थानों में भी इस सुविधा को जल्द ही लागू किया जाएगा।
- लीनियर एक्सीलरेटर की सुविधा एसजीपीजीआई में पहले से चल रही थी जिसमें आज एक 19 करोड़ की कीमत वाले दूसरे लीनियर एक्सीलरेटर को शुरू किया गया है.