लखनऊःसोमवार से राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का काम फिर से शुरू हुआ. इस दौरान सिर्फ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को ही आरटीओ कार्यालय बुलाया गया था. पहले ही दिन सर्वर ने लोगों को परेशान कर दिया. केवल 179 ड्राइविंग लाइसेंस ही बन सके.
75 दिन बाद आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों की भीड़ जुटी. हालांकि कोरोना के कारण तीन पालियों में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का परिवहन विभाग ने प्लान बनाया था. आवेदकों के मोबाइल पर टाइम स्लॉट का मैसेज किया गया था. आवेदक अपने टाइम से आरटीओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन सोमवार सुबह के समय ही सर्वर ने धोखा दे दिया और 11 बजे तक सर्वर पूरी तरह ध्वस्त रहा.