लखनऊ: इस बार दीपावली के त्योहार पर मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हार और दीया विक्रेताओं में व्यापार को लेकर खुशी नजर आ रही है. उनका मानना है कि हर वर्ष से ज्यादा इस बार लोग मिट्टी के दीपकों की खरीदारी कर रहे हैं.
कुम्हारों को बहुत उम्मीद
लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित मिट्टी के दीपक बेचने वाले दुकानदार परशुराम का कहना है कि इस बार चीन का सामान बाजारों में न होने के चलते व्यापार से बहुत अच्छी उम्मीद है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब से चीन का सामान बाजार में बिकने लगा था, तबसे व्यापार में बहुत कमी आ गई थी. ज्यादातर लोग मिट्टी के दीपकों की जगह चाइना के दीपों की झालर या चाइना के दीपकों का प्रयोग करने लगे थे. इसके चलते हम मिट्टी के दीपकों का व्यापार कम हो गया था. हर साल हम करीब 10 से 15 हजार का माल ख़रीदते थे, लेकिन इस बार 20 से 25 हजार का माल खरीद कर लाए हैं. लगता है कि दीपावली तक अच्छा व्यापार होगा.