लखनऊ: संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - dead body found in lucknow
राजधानी लखनऊ स्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक शराब के नशे में था.
![लखनऊ: संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:57-up-luc-01-death-of-young-man-in-suspicious-condition-pic-7200985-08062020111341-0806f-00573-246.jpg)
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक शराब के नशे में था.
एसएचओ ठाकुरगंज पंकज ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल हमें यह सूचना मिली है कि राजू अपने साथियों के साथ शराब के नशे में घूम रहा था. इसी दौरान वह पानी पीने के लिए नल पर गया, जहां पर गिरकर उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस मौत के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.