लखनऊ:पारा के गायत्री पुरम में रहने वाले बीसी संचालक की हत्या 18 मई 2018 को कर दी गई थी. हत्यारों ने हत्या के बाद उनके शव के टुकड़े कर बोरे में भरकर फेंक दिया था. वहीं लगभग एक साल बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पैसे के लेन-देन में आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी थी.
खुलासा : पैसों के लेन-देन में हुई थी बीसी संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार - यूपी न्यूज
राजधानी के गायत्री पुरम में ठीक एक साल पहले बीसी संचालक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्यारों ने शव के टुकड़े कर बोरे में भरकर फेंक दिया था. पुलिस ने एक साल बाद इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीसी संचालक की हत्या
सीओ संजीव कुमार सिन्हा के अनुसार
- आरोपियों ने पैसे के लेनदेन के विवाद में राजकुमार की हत्या कर दी थी.
- आरोपितों ने पहले गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतारा. उसके बाद शव के टुकड़े किए थे.
- गिरफ्तार किए गए आरोपी राम विहार कॉलोनी पारा निवासी अंशु सोनी और वीरेंद्र यादव हैं.