उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ नगर निगम अधिकारियों ने किया वेतन रोकने का विरोध - लखनऊ कोरोना के केस

लखनऊ में नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी सैलरी रोके जाने का विरोध किया है. उनका कहना है कि ऐसे समय में उनकी सैलरी रोकना ठीक नहीं है. साथ ही उन लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन करने की भी मांग की है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 7, 2021, 2:51 AM IST

लखनऊ: जिले के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बीते बुधवार को नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय जोन 6 के अंतर्गत आने वाले चौक, बालागंज, दुबग्गा, हेरिटेज जोन और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान इन इलाकों में साफ-सफाई ना होने और गंदगी के ढेर लगे होने के कारण जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. अधीक्षक अधिकारी से लेकर अपर अभियंता, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद निरीक्षक, सफाई के सुपरवाइजर समेत 16 लोंगो के वेतन रोके गए थे. इनमें से कई अधिकारियों का वेतन भी काटने के आदेश दिए गए थे. जिसको लेकर लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ ने आपत्ति जाहिर की है. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी अपनी जान को जोखिम में डालकर शहर को साफ सुथरा बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि इस तरह के दंडात्मक आदेश को वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ें:यूनानी डॉक्टरों से घर बैठे लें सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी



नगर निगम कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की मांग

लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने वेतन कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी कोरोना में अपनी जान को जोखिम में डालकर लखनऊ वासियों को अपनी सेवाएं निरंतर देते चले आ रहे हैं. इस दौरान हमारे कई साथी कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इन परिस्थितियों में उनका वेतन काटना निंदनीय है. जबकि नगर निगम के पास संसाधनों की कमी है. उन्होंने कहा कि अभी तक कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की पहली खुराक भी नहीं दी गई है. उन्होंने कर्मचारी और अधिकारियों को वैक्सीन लगाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details