उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की वरिष्ठता सूची को किया खारिज - अखिलेश यादव

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सपा शासनकाल में पुलिस महकमे की आउट आफ टर्न प्रोन्नति को अधिक महत्व देकर बनी वरिष्ठता सूची को खारिज कर दिया है, साथ ही इससे जुड़े दो शासनादेशों को भी निरस्त कर दिया है.

लखनऊ हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आउट आफ टर्न प्रोन्नति को अधिक महत्व देकर बनी वरिष्ठता सूची को खारिज कर दिया है.

By

Published : Feb 28, 2019, 2:50 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ एक बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट नेअखिलेश सरकार के दौरानआउट ऑफ टर्न प्रोन्नति को अधिक महत्व देकर बनी वरिष्ठता सूची खारिजकरते हुएइससे सम्बंधित दो शासनादेशों को भी निरस्त कर दिया है. न्यायालय ने नियमित प्रोन्नति और आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाने वालों को दो भिन्न वर्ग बताते हुए, आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टरों कोवरिष्ठता प्रदान करने वाले23जुलाई2015और990नॉन गैज्टेड पुलिस अधिकारियों को वन टाइम सीनियॉरिटी प्रदान करने संबधी27जुलाई2015के शासनादेश को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने24फरवरी2016को बनायी गयी वरिष्ठता सूची को भी निरस्त कर दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल सदस्यीय पीठ ने महंत यादव व कुछ अन्य इंस्पेक्टरों की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया है.अपने आदेश में न्यायालय ने कहा कि नियमित प्रोन्नति के जरिए अपने कैडर में इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्ति पाए याचीगण, आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाए इंस्पेक्टरों से वरिष्ठ थे.न्यायालय ने स्पष्ट किया कि आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाए इंस्पेक्टर कैडर के नियमित पदों पर नियुक्त इंस्पेक्टरों से खुद को वरिष्ठ नहीं कह सकते हैं.

न्यायालय ने नए सिरे से वरिष्ठता सूची का निर्धारण करने का भी आदेश दिया है. न्यायालय के इस आदेश से बड़ी संख्या में आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने पुलिस अधिकारियों को झटका लगा है, क्योंकिइसी वरिष्ठता के आधार पर वे डिप्टी एसपी के पदों तक पहुंचे हैं.

याचिकामें कहा गया था कियाचियों की नियुक्ति सब इंस्पेक्टर के मूल पदों पर हुई थीऔर बाद में उनको इंस्पेक्टर के पद पर नियमित प्रोन्नति मिली.राज्य सरकार ने कुछ सब इंस्पेक्टरों को1994में आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति प्रदान कर दी थी. सरकार ने आगे प्रोन्नति के लिए24फरवरी2016को जो वरिष्ठता सूची बनाई,उसमें आउट ऑफ टर्न प्रोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टरों को सूची में उनसे वरिष्ठ करार दे दिया जो कि नियम के विरुद्ध है. उल्लेखनीय है कि उक्त याचिकाओं में प्रतिवादी बनाए गए आउट ऑफ़ टर्न प्रोन्नति पाए, इंस्पेक्टरों के अधिवक्ता कोर्ट के बार-बार समय देने पर भी बहस के लिए हाजिर नहीं हुए। इस पर न्यायालय ने याचियों के वकील व सरकारी वकील की बहस सुनने के बाद निर्णय सुना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details