उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ राजकीय बालिका गृह मामले में डीएम ने आरोपों को बताया निराधार

By

Published : May 30, 2019, 9:28 PM IST

जिलाधिकारी लखनऊ ने राजकीय बालिका गृह लखनऊ में बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले को निराधार बताया है. बता दें कि बालिका गृह में एक बालिका गर्भवती पाई गई है, जिसके बाद बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण होने की बात उठी थी.

लखनऊ राजकीय बालिका गृह

लखनऊ: राजकीय बालिका गृह लखनऊ में बच्चियों के साथ यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जिलाधिकारी लखनऊ ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि रूटीन चेकअप के लिए बच्चियों को हॉस्पिटल ले जाया गया था. बता दें कि चेकअप के दौरान एक बच्ची गर्भवती पाई गई थी. जिलाधिकारी के अनुसार वह राजकीय बालिका गृह में लाए जाने से पहले ही गर्भवती थी.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

जानें क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि जिस बच्ची को गर्भवती बताया जा रहा है, वह राजकीय बालिका गृह में हाल ही में लाई गई है. उसे रूटीन चेकअप के लिए ही हॉस्पिटल ले जाया गया था. हॉस्पिटल की जांच से ही स्पष्ट है कि गर्भवती बच्ची को जब राजकीय बालिका गृह लाया गया है उसके पहले से ही वह गर्भवती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details