लखनऊः कोरोना काल में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम की शुरुआत की. इस मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. वर्चुअल सुनवाई सिस्टम शुरू होने से अब फरियादियों को भटकना नहीं पड़ेगा. अब फरियादी सीधे अपनी बात अधिकारियों के सामने रख सकेंगे.
वर्चुअल सुनवाई के लिए बनाया गया अलग कमरा
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के पास वर्चुअल सुनवाई के लिए एक अलग कमरा बनाया गया है. इस कमरे में हाई रेजोल्यूशन कैमरा, सर्वर, वॉइस इनपुट-आउटपुट सिस्टम और एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. सर्वर के माध्यम से पूरे सिस्टम को जिलाधिकारी के कमरे से सीधा जोड़ा गया है.
अनलॉक-1: लखनऊ DM ने शुरू की वर्चुअल जनसुनवाई - coronavirus in lucknow
राजधानी लखनऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम की शुरुआत की गई है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि वर्चुअल जनसुनवाई के जरिए फरियादी अपनी बात को सभी अधिकारियों के सामने तुरंत रख सकेंगे.
![अनलॉक-1: लखनऊ DM ने शुरू की वर्चुअल जनसुनवाई lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:52-up-luc-04-virtual-hearing-at-collectroate-7200868-16062020154702-1606f-01620-391.jpg)
दो घंटे होगी जनसुनवाई
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार की सुबह 9:30 बजे से वर्चुअल जनसुनवाई की शुरुआत की. इस दौरान करीब 25 सुनवाई की गई. सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को निराकरण के निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम से जल्द ही तहसील मुख्यालयों, विकास भवन और ब्लॉक कार्यालय को भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ-साथ शासन की जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी तहसील, ब्लॉक मुख्यालय पर जनसुनवाई की व्यवस्था की जाएगी.
डीएम ने बताया इस व्यवस्था के जरिए फरियादियों का समय, धन और अन्य संसाधनों के बचत में सहायता मिलेगी. जनसुनवाई के मौके पर अपर जिलाधिकारी राजस्व वैभव मिश्र, अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र और नगर मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह उपस्थित रहे.