कासगंज: जिले के होडलपुर क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दोनों का शव परिजनों को खेत में मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने मृतक युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला-
- जिले के होडलपुर क्षेत्र का मामला
- मृतक और मृतका का काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
- सोमवार को युवक-युवती ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली.
- शव दोनों का गांव के ही खेत में पड़ा मिला.
- परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक कुंवर पाल की पिछले महीने 11 तारीख को शादी हुई थी.