उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंज: प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी - consuming poison

सोमवार को प्रेमी-प्रेमिका का सल्फास खाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सल्फास खाकर प्रेमी युगल ने दी जान

By

Published : Jul 1, 2019, 10:40 PM IST

कासगंज: जिले के होडलपुर क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दोनों का शव परिजनों को खेत में मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने मृतक युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

संवाददाता ने दी घटना की जानकारी.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले के होडलपुर क्षेत्र का मामला
  • मृतक और मृतका का काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
  • सोमवार को युवक-युवती ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली.
  • शव दोनों का गांव के ही खेत में पड़ा मिला.
  • परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतक कुंवर पाल की पिछले महीने 11 तारीख को शादी हुई थी.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मृतक के पिता ने मृतका के परिजनों पर ही अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगया है. उनका कहना है कि उनका पुत्र रात से ही गायब था और परिजनों ने उनके पुत्र को मार कर यहां खेत में डाला है.

दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक गांव वालों को भी थी. प्रथम दृष्टया प्रेम में असफल रहने पर इस प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर जान देने का मामला लगता है. मृतक युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-अशोक कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details