उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी युगल के शव - लखनऊ- वाराणसी रेलखंड

सुलतानपुर में लखनऊ- वाराणसी रेलखंड के किनारे प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं मामला ऑनर किलिंग या हादसा को लेकर उलझता जा रहा है

etv bharat

By

Published : May 28, 2019, 4:29 AM IST

सुलतानपुर : जनपद में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के किनारे मिले शवों को लेकर लोगों में संशय की स्थिति पैदा हो गई है. प्रेमी युगल का शव क्षत-विक्षत नहीं हुआ हैं, वहीं पुलिस इसे हादसा बता कर मामले से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रही है.

जानकारी देते एसपी.
  • मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर ग्राम पंचायत के निकट का है.
  • जहां रेलखंड के पास किसान एक्सप्रेस के गुजरने के बाद एक प्रेमी युगल का शव दिखाई दिया.
  • आनन-फानन में इसकी सूचना थाना अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव को दी गई .
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
  • ग्रामीणों का मानना है कि
  • यह ऑनर किलिंग में हत्या की गई है. जबकि पुलिस का कहना है कि ट्रेन के नीचे आने से प्रेमी युगल की मौत हुई है.
  • वहीं प्रेमी जोड़े के शवों को देखकर कहीं से भी ट्रेन से रौंदने जैसी बात सामने नहीं आ रही है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज का कहना हैं कि किसान एक्सप्रेस के गुजरने के बाद शव दिखाई दिया है. प्रथम दृष्टया ट्रेन के नीचे प्रेमी युगल के आने की बात सामने आ रही है. जांच पड़ताल कराई जा रही है. शव की शिनाख्त कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details