उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

युवक ने खुद को बताया हिंदू, एक से की शादी तो दूसरे से सगाई - कानपुर के युवक ने एमपी की युवतियों से की शादी

कानपुर में शादी के नाम पर झांसा देने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने आप को हिंदू बताकर दो लड़कियों से सगाई और शादी किया है. पीड़ित युवतियां युवक को सजा दिलाने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से कानपुर पहुंचीं. यहां दोनों ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई.

कानपुर में लव जेहाद

By

Published : May 27, 2019, 8:59 PM IST

कानपुर: शहर के जाजमऊ के रहने वाला दानिश अली इंदौर में मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर पद पर तैनात थे. उन पर आरोप है कि इस दौरान उसने खुद को हिंदू बताकर युवतियों की जिंदगी बर्बाद कर दी.

जानकारी देते राजकुमार, एसपी पूर्वी.

क्या हैं पीड़ित युवतियों के आरोप

  • युवक ने खुद को हिंदू बताकर एक युवती से शादी की और दूसरी से सगाई कर ली.
  • युवक की आइडी कार्ड देखकर दोनों युवतियों को धोखाधड़ी का पता लगा.
  • युवतियों ने इंदौर और कानपुर के चकेरी थाने में रिपोर्ट लिखाई है.
  • उन्होंने एसपी पूर्वी से मिलकर युवक व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पहली युवती के अनुसार-

  • मध्यप्रदेश के होशंगाबाद की रहने वाली युवती ने फार्मा कंपनी से दवा मंगाई थी.
  • इसके बाद दानिश ने उसे अपना नाम जॉन सलूजा बता उससे दोस्ती कर ली.
  • इसके बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा.
  • 31 अगस्त 2009 को कानपुर लाकर युवक ने युवती के साथ आर्यसमाज से शादी कर ली.
  • उसी रात उसने युवती को अपनी असलियत बताई और दबाव बनाकर अगले दिन उसके साथ निकाह किया.
  • युवक इसके बाद युवती को कभी भोपाल, इंदौर तो कभी कानपुर में रखता रहा.
  • इस बीच वह गर्भवती हुईं तो जबरन गर्भपात करा दिया.
  • युवती के विरोध करने पर मारपीट की और तलाक देकर घर से निकाल दिया.
  • इस बाबत युवती ने इंदौर महिला थाने व कानपुर चकेरी थाने में मुकदमा लिखाया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

दूसरी युवती के अनुसार-

  • वहीं इंदौर के होटल मैनेजर की बेटी से दानिश ने अपना नाम राज उपाध्याय और पता मुंबई बताकर मिला.
  • वर्ष 2015 में उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती के घरवाले तैयार हो गए.
  • 2016 में उसने सगाई कर ली और युवती का शारीरिक शोषण किया.
  • दीपावली पर किसी काम से युवती ने युवक के बैग युवकी की आईडी देख ली, जिसमें दानिश लिखा था.
  • इसके बाद युवक ने कहा कि वह मूलरूप से मेरठ का है. पिता हिंदू व मां मुस्लिम हैं.
  • फरवरी 2019 में उसने शादीशुदा व मुस्लिम होने की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया. तब इंदौर में युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details