सहारनपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान देश भर में सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद जिले के देवबंद इलाके में मौजूद शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में प्रकृति में अद्भुद नजारा देखने को मिल रहा है. इस समय यहां देवी कुंड में हजारों कमल के फूल खिले हैं. जो इस मंदिर की खूब सूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
सहारनपुर: लॉकडाउन से प्रकृति में बदलाव, देवीकुण्ड में खिले हजारों कमल के फूल - temples will open in lockdown-5
सहारनपुर के देवबंद स्थित शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में कमल के फूल खिले हैं. लॉकडाउन में श्रद्धालुओं के न पहुंचने से मंदिर परिसर में प्रकृति का यह अद्भुद नजारा देखने को मिल रहा है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. जबकि इसके पहले मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु देवकुंड से फूल तोड़कर मां की प्रतिमा में अर्पित करते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के न पहुंचने से भारी संख्या में फूल खिल रहे हैं. प्रकृति के इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए रोजाना कई लोग यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में 8 जून के बाद जब श्रद्धालु दोबारा मंदिर आएंगे तो उन्हें भी प्रकृति का यह मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि, सरकार ने लॉकडाउन-5 में श्रद्धालुओं के भावनाओं की कद्र करते हुए 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है.