जौनपुर :'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बाद सरकार अयोध्या में विश्व की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति बनाएगी. जिसके लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास कर लिया गया है. यह मूर्ति अयोध्या के सरयु नदी के तट पर 28 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाना है. जिसमें जन सहभागिता के माध्यम से भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हम ऐसीमूर्ति बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे कम से कम 500 सालों तक सुरक्षित रखा जा सके.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जौनपुर जिले के दौरे पर पहुंची. जहां अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए. मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी जाना एवं निर्माणाधीन भवनों पर गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए निर्देश भी दिए.