उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच : 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला

बहराइच में पांचवें चरण के मतदान में 06 मई को मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिले में 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता सोमवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे. कमिश्नर डीआईजी और डीएम एसपी की निगरानी में पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी है. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पुलिस और पीएसी के साथ-साथ 25 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है .

4 लाख 65 हजार 344 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला.

By

Published : May 6, 2019, 3:06 AM IST

बहराइच : सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होना है. उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत मतदान होगा. जिले में लगभग 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बहराइच में पांचवें चरण का मतदान कल
  • बहराइच में सोमवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं .
  • कमिश्नर डीआईजी और डीएम एसपी की निगरानी में पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी है.
  • मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
  • पुलिस और पीएसी के साथ-साथ 25 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई हैं.
  • 199 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 22 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
  • 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता कल करेंगे प्रत्याशियों के भाग का फैसला . बहराइच संसदीय सीट से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  • जिले में 1170 मतदान केंद्रों के 2812 मध्य स्थलों पर मतदान होगा.
  • रविवार को कमिश्नर और डीआईजी देवीपाटन मंडल और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बहराइच की निगरानी में पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना हो गई हैं.
  • 2812 पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए लगाई गई हैं.
  • प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 4 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं.

"चुनाव शांति पूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए 199 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 22 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 700 से अधिक मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर शौचालय पेयजल और छाया की व्यवस्था की गई है".

- जिलाधिकारी शंभू कुमार

"मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. 25 कंपनी अर्थ सैनिक बल तैनात किया गया है."

- पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर

"दिव्यांग मतदाता, गर्भवती महिलाएं और वृद्धजन वीआईपी मतदाता होंगे. उनके अलावा किसी भी मतदाता को बिना लाइन मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी."

- महेंद्र कुमार, कमिश्नर देवीपाटन मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details