उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने गोरखपुर लोक संगम 2019 का किया उद्धघाटन

संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के स्थानीय समन्वयक हरी प्रसाद सिंह ने बताया कि इस उत्सव में देश के 16 प्रांतों से 20 लोक कला दल के 350 कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि गोरखपुर के दर्शकों एवं गुरुजनों को यह कार्यक्रम बहुत पसंद आएगा. आज देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने 6 प्रस्तुतियां प्रस्तुत की है.

गोरखपुर लोक संगम 2019 का भव्य उद्धघाटन

By

Published : Feb 23, 2019, 12:08 AM IST

गोरखपुर:संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित लोक संगम 'भारत की लोक एवं पारंपरिक अभिव्यक्तियों का उत्सव' तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर पारम्परिक नगाड़े को बजा कर किया.

सर्वप्रथम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के भोजपुरी लोक वाद्य ब्रिज ललिता अंजली सांस्कृतिक दल गोरखपुर द्वारा कार्यक्रम के स्थानीय समन्वयक हरि प्रसाद सिंह द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया. सिक्किम से आए मालाश्री लोक संगीत एवं नृत्य, नरेंद्र गुरुंग एवं दल गंगतोक, नंदा राजजात उत्तराखंड, जितेंद्र शाह एवं दल रुद्रप्रयाग, फरूवाहि नृत्य उत्तर प्रदेश विजय यादव एवं दल द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई. इस दौरान लोगों ने लोक कला एवं संगीत का भरपूर आनंद उठाया.

गोरखपुर लोक संगम 2019 का भव्य उद्धघाटन
वर्ष 2013 से संगीत नाटक अकादमी द्वारा देश के लोग एवं जनजातीय, संगीत, नृत्य और नाट्य के प्रचलित विविध रूपों से समृद्ध कलाकारों को प्रोत्साहित करने और इन कलाओं के विकास के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में हर साल 'देशज एवं लोक संगम' महोत्सव का श्रृंखलाबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गोरखपुर में पहली बार संगीत नाटक अकादमी द्वारा लोक संगम कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा गोरखपुर में पहली बार लोक संगम कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. इस आयोजन से भारतीय लोक संगीत, गीत एवं नाटक से जनसाधारण खास तौर से युवा पीढ़ी को रूबरू होने का एक बेहतरीन मौका मिलता है. इस तरह भारतीय कलाओं के लोग पक्ष के प्रति एक सकारात्मक और रचनात्मक समक्ष विकसित होता है. केंद्र सरकार इन कला और कलाकारों को मंच मुहैया करा रही है, जिससे स्थानीय कला में जान डाली जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details