उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: बीजेपी के दो सांसदों के कटे टिकट, सर्मथकों में रोष - bjp candidates list

बीजेपी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2019 के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इसमें आगरा से दो सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं जिसको सर्मथकों में रोष है.

bjp

By

Published : Mar 22, 2019, 3:23 PM IST

आगरा: बीजेपी ने जिले के दो मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया और बाबूलाल चौधरी के टिकट काट दिए हैं. इसके चलते सांसद और समर्थकों में मायूसी है. पहली सूची जारी होने के बाद आगरा के दोनों मौजूदा सांसद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि टिकट कटने से उनके कद में कोई कमी नहीं आई है और वही दोनों आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगे ऐसी संभावना है.

जानकारी देते हमारे संवाददाता.

आगरा सुरक्षित के सांसद और एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का बीजेपी की पहली सूची में नाम नहीं है. उनकी जगह बीजेपी ने कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही जिले की दूसरी लोकसभा सीट फतेहपुर सीकरी से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बाबूलाल चौधरी का टिकट काटकर उनकी जगह राजकुमार चाहर पर दांव खेला है. ऐसे में दोनों ही सांसद अपनी टिकट बचाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. दोनों सांसद के समर्थकों का कहना है कि नेता अभी भी दौड़ में हैं. इसलिए दिल्ली गए हैं उन्हें जल्दी टिकट मिलेगा.

सांसद रामशंकर कठेरिया के समर्थकों का यह कहना है कि सांसद का टिकट कटने से पार्टी में उनका कद कम नहीं हुआ है. पार्टी ने उनका टिकट काटा नहीं, उनका स्थान परिवर्तन किया है. पार्टी उन्हें इटावा से अपना प्रत्याशी बना रही है और इसी के लिए सांसद रामशंकर कठेरिया दिल्ली गए हैं. वहीं फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल भी अपना टिकट कटने के बाद से ही दिल्ली में हैं. चौधरी बाबूलाल के समर्थकों का कहना है कि यह एक बड़ी चाल है. जिसके चलते नेताजी को निशाना बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details