आगरा: बीजेपी ने जिले के दो मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया और बाबूलाल चौधरी के टिकट काट दिए हैं. इसके चलते सांसद और समर्थकों में मायूसी है. पहली सूची जारी होने के बाद आगरा के दोनों मौजूदा सांसद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि टिकट कटने से उनके कद में कोई कमी नहीं आई है और वही दोनों आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगे ऐसी संभावना है.
आगरा सुरक्षित के सांसद और एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का बीजेपी की पहली सूची में नाम नहीं है. उनकी जगह बीजेपी ने कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही जिले की दूसरी लोकसभा सीट फतेहपुर सीकरी से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बाबूलाल चौधरी का टिकट काटकर उनकी जगह राजकुमार चाहर पर दांव खेला है. ऐसे में दोनों ही सांसद अपनी टिकट बचाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. दोनों सांसद के समर्थकों का कहना है कि नेता अभी भी दौड़ में हैं. इसलिए दिल्ली गए हैं उन्हें जल्दी टिकट मिलेगा.