आगरा: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है. इस बार भारी संख्या में मतदाता बढ़े हैं. इसलिए बूथ तक वोटर कैसे पहुंचे. जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़े. इसको लेकर जिला प्रशासन तमाम तरीके अपना रहा है. इसको लेकर सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटा प्रशासन - वोटर
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जहां पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटी हैं. वहीं जिला प्रशासन भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपनी कमर कस चुका है. जिला अधिकारी का कहना है कि नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में लिखवा सकते हैं.
![लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटा प्रशासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2686454-801-dda2fbb0-7b52-49b9-9260-6ec629d0538a.jpg)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि जिनकी आयु 18 साल हो चुकी है. उन्होंने अभी तक अपना वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाया है. वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं और मतदाता बनकर अपने अधिकार का प्रयोग करें. जिला अधिकारी रवि कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई हैं.
आगरा में 18 अप्रैल को चुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर लिस्ट में मतदाताओं को अपना नाम चेक करने के लिए स्पेशल नंबर 1950 जारी किया है. जो वोटर लिस्ट में अपना नाम पता करना चाहते हैं या पोलिंग बूथ देखना चाहते हैं तो वे नए हेल्पलाइन नंबर 1950 कॉल करें. जिससे उन्हें वोटर लिस्ट में नाम के साथ ही अन्य जानकारी भी मिलेंगी. जिले की दोनों लोकसभा सीट के मतदाता 26 मार्च तक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.