कौशांबी:लोकसभा के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी है. इस क्रम में कौशांबी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर ने अपनी पत्नी संगीता सोनकर के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान विनोद सोनकर की सदरी पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह साफ नजर आ रहा था.
लोकसभा प्रत्याशी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे वोट डालने. गठबंधन उम्मीदवार व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने डाला वोट
- गठबंधन उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग.
- मंझनपुर तहसील के लोधन का पूरा गांव स्थित पोलिंग बूथ पर वह अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे थे.
- इंद्रजीत सरोज ने जनता से खुलकर वोट डालने की अपील की.
- उन्होंने कहा कि कौशांबी की जनता उनके विकास को देखते हुए उन्हें वोट कर जीत का सेहरा पहनाने वाली है.
बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने किया वोट
- चायल विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- उन्होंने लोगों से अपील की कि देश के सुनहरे भविष्य के लिए घर से बाहर निकले और अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग करें.
- विधायक संजय गुप्ता अपनी पत्नी सपना गुप्ता के साथ भरवारी के नेशनल इंटर कॉलेज में वोट डालने पहुंचे थे.
विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने डाला वोट
- सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू पटेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- वह सिराथू के पोलिंग बूथ पर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे.
- वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को घर से बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए ताकि इस देश में एक मजबूत सरकार बन सके.