सहारनपुर: जिले में बिजली विभाग पर लगातार उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती रही है कि उनके स्मार्ट बिजली मीटर में बढ़-चढ़कर रीडिंग व बिल अधिक आ रहा है. इसे लेकर बिजली विभाग में कई बार उपभोक्ताओं द्वारा प्रदर्शन भी किया गया है.
सहारनपुर: बिजली मीटर बिल व रीडिंग में दिक्कत आने पर तुरंत कराएं शिकायत - smart meter in agra
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा.
मीटर रीडिंग में गड़बड़ी पर तुरंत दर्ज कराएं शिकायत
बिजली विभाग ने बिजली मीटर रीडिंग को लेकर लोगों से अपील की है कि मीटर रीडिंग को लेकर कोई भी उपभोक्ता भ्रमित न हों. अगर किसी उपभोक्ता को मीटर रीडिंग को लेकर कोई भी समस्या आती है या फिर बिजली बिल बढ़-चढ़कर आता है तो वह अपनी शिकायत तुरंत अपने नजदीकी बिजली घर पर जाकर दर्ज करा सकता है. साथ ही बिजली विभाग द्वारा मशीन में चेक मीटर लगाकर मीटर को चेक किया जाएगा. अगर मीटर में कोई भी समस्या आती है तो उसको मशीन से चेक कर तुरंत उसका निस्तारण किया जाएगा.
समस्या का तुरंत किया जाएगा समाधान
कई बार उपभोक्ता बिजली मीटर रीडिंग को लेकर भ्रमित हो जाता है कि उसकी रीडिंग बढ़-चढ़कर आ रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर मीटर में कोई फॉल्ट हो जाता है, उसकी रीडिंग में कोई दिक्कत आती है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसका निस्तारण तुरंत किया जाएगा.