उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्रों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी थर्ड ईयर के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र वीसी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. छात्रों की मांग थी कि उनके बैक पेपर के एग्जाम दिसंबर महीने में ही करा लिए जाएं ताकि उनका एक साल बच जाए.

लॉ छात्रों का विरोध प्रदर्शन
लॉ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2020, 8:23 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्रों ने परीक्षाओं को दोबारा कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि एलएलबी तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम के विद्यार्थी बुधवार को आंदोलित हो गए. विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर जमा हुए छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी आलोक कुमार राय से मिलने को लेकर अड़ गए. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने को लेकर विश्वविद्यालय के चीफ डॉक्टर दिनेश कुमार उनको समझाते रहे लेकिन छात्र सुनने को कतई राजी नहीं थे.

मांगों पर अड़े रहे छात्र

छात्रों का कहना था कि करीब 1400 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है. उनकी पढ़ाई का 1 साल खराब हो जाने का खतरा मंडरा रहा है. एक विषय में खराब अंक आने से अधिकांश विद्यार्थियों का बैक पेपर आ गया है. केवल केकेसी कॉलेज के 300 छात्र गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इन लोगों को आश्वासन दिया गया कि स्थापना दिवस समारोह समाप्त होने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विद्यार्थियों को डर है कि लगातार देरी से उनका साल खराब न हो जाए. वे चाहते हैं कि दिसंबर में ही बैक पेपर की परीक्षा का आयोजन करा कर उनका साल बचा लिया जाए.

परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को दिया आश्वासन
आपको बता दें कि इससे पहले भी एलएलबी के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि जिनकी भी जो शिकायतें हैं, वे छात्र 11 तारीख तक प्रार्थना पत्र विश्वविद्यालय को दें. इसके बाद बुधवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने को लेकर जिद पर अड़ गए. वहीं थोड़ी देर बाद मामला बढ़ता देख परीक्षा नियंत्रक ए एम सक्सेना ने मामले को शांत कराया और छात्रों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा टीम गठित की गई है. उनका निर्णय आने के बाद अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details