उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुरवासियों को अभी नहीं होगा शेरों का दीदार, जानिए क्यों - up news

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में चिड़ियाघर बन रहा हैं. इस चिड़ियाघर के लिए शरों को लाने की तैयारियों को जू अथॉरिटी ने अंतिम रूप दे दिया है. गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए 8 शेर गुजरात से लाये जाने हैं, लेकिन भीषण गर्मी के कारण अभी शेरों को लाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

गोरखपुर चिड़ियाघर के लिये 8 शेर गुजरात से लाये जाने हैं जिन्हें इटावा सफारी पार्क में रखा जाना है

By

Published : May 8, 2019, 7:09 PM IST

इटावा :गोरखपुर में निर्माणाधीन गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए 8 शेरों को लाया जाना है. इटावा सफारी की एक टीम गुजरात के जूनागढ़ से 8 शेरों को लाने के लिए गई थी, लेकिन भीषण गर्मी के चलते गुजरात की जू अथॉरिटी ने शेरों को देने से अभी इनकार कर दिया है.

गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए 8 शेर गुजरात से आएंगे.

इटावा सफारी पार्क के डायरेक्टर के अनुसार

  • गुजरात से इटावा तक शेरों को लाने में तीन दिन लग जाएंगे.
  • इस भीषण गर्मी में तीन दिन में शेरों की हालत खराब हो जाएगी.
  • इसलिए उनको सड़क मार्ग से लाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
  • अब शासन स्तर पर गुजरात से शेरों को एयर लिफ्ट से लाने की स्वीकृति ली जा रही है.
  • गोरखपुर जू केंद्र अभी निर्माणाधीन है, इसलिए गुजरात से लाये जाने वाले यह शेर इटावा सफारी में रखे जाएंगे.
  • गोरखपुर जू को कम्प्लीट होने में अभी लगभग 8 माह का और समय लगेगा.
  • तब तक गुजरात से लाये जाने वाले शेर फिलहाल इटावा में ही स्टे करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details