उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइचः लायन्स क्लब के सचिव ने रक्तदान कर बचाई चार माह की बच्ची की जान - बहराइच समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में चार माह की बच्ची को लायन्स क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल ने ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप का रक्तदान कर उसकी जान बचाई. इस नेक कार्य के लिए रक्तकोष इकाई ने राजेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

lions club bahraich.
लायन्स क्लब के सचिव ने किया रक्तदान.

By

Published : Jun 15, 2020, 3:35 AM IST

बहराइचःशनिवार को जिले के बद्री प्रसाद शुक्ला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती रीनू देवी की चार माह की बच्ची को रियर ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्त की आवश्यकता थी. इस दौरान लायन्स क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल ने रक्तदान कर मौत से संघर्ष कर रही बच्ची की जान बचाई.

महाराजा सुहेल देव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में स्थापित रक्तकोष प्रभारी डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को बद्री प्रसाद शुक्ला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती रीनू देवी की चार माह की बच्ची को रियर ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्त की आवश्यकता थी. जल्दी खत्म हो जाने के कारण रक्तकोष में ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं था.

रक्तकोष के अभिलेखों में दर्ज स्वैच्छिक रक्तदाताओं के विवरण को खंगालने पर वांछित ब्लड ग्रुप के लिए लायन्स क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल से सम्पर्क किया गया, जिसके बाद पर लायन्स क्लब के सचिव ने तत्काल मौके पर पहुंच कर 100 मिली. रक्त दानकर मौत से संघर्ष कर रही बच्ची की जान बचाई. इस नेक कार्य के लिए रक्तकोष इकाई ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डॉ. संदीप सिंह, परामर्शदाता नूर मोहम्मद व लैब टेक्निशियन सुधीर श्रीवास्तव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details