उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेसिका ने चार शावकों को दिया जन्म - इटावा समाचार

इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया है. जेसिका तीसरी बार मां बनी है. अभी यह पता नहीं चला है कि बच्चे नर हैं या मादा.

इटावा सफारी पार्क.

By

Published : Jun 27, 2019, 9:21 PM IST

इटावा: सूबे के इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है. यहां रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. अपने बच्चों को जन्म देने के बाद शेरनी ने खाना-पीना छोड़ दिया है. सफारी पार्क प्रशासन शेरनी और उसके चारों बच्चों पर 24 घण्टे नजर बनाए हुए है. जेसिका ने अपने चारों बच्चो को 26 जून की रात को जन्म दिया.

  • इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है.
  • इस पार्क में रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है.
  • शेरनी जेसिका तीसरी बार मां बनी है.
  • जेसिका और उसके बच्चे अभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
  • शेरनी जेसिका और उसके बच्चों को ऐसी कमरे में रखा गया है.
  • जिस कमरे में शेरनी व उसके बच्चों को रखा गया उसे साइलेंट जोन घोषित किया गया है.
    शेरनी जेसिका ने चार शावकों को दिया जन्म.

सफारी पार्क प्रशासन शेरनी और उसके बच्चों पर रख रही है नजर:

  • शेरनी जेसिका ने विगत 16 अक्टूबर 2016 में सिंमहा और सुल्तान को जन्म दिया था.
  • उसके बाद 15 जनवरी 2018 में बाहुबली को जन्म दिया था.
  • अब जेसिका ने इन चार बच्चों को जन्म दिया है.
  • इन चार बच्चों में कितने नर व मादा है यह बता पाना अभी मुश्किल है.
  • फिलहाल सफारी पार्क प्रशासन शेरनी जेसिका और उसके चारों बच्चों पर खास नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details