इटावा: सूबे के इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है. यहां रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. अपने बच्चों को जन्म देने के बाद शेरनी ने खाना-पीना छोड़ दिया है. सफारी पार्क प्रशासन शेरनी और उसके चारों बच्चों पर 24 घण्टे नजर बनाए हुए है. जेसिका ने अपने चारों बच्चो को 26 जून की रात को जन्म दिया.
- इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है.
- इस पार्क में रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है.
- शेरनी जेसिका तीसरी बार मां बनी है.
- जेसिका और उसके बच्चे अभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
- शेरनी जेसिका और उसके बच्चों को ऐसी कमरे में रखा गया है.
- जिस कमरे में शेरनी व उसके बच्चों को रखा गया उसे साइलेंट जोन घोषित किया गया है.