उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भदोही: बिजली विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान

यूपी के भदोही में बिजली का तार जोड़ रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. आरोप है कि लाइनमैन ने बिजली सही करने के लिए पावर हाउस से शटडाउन करवाया था, लेकिन बिजली विभाग ने लापरवाही से अचानक बिजली चालू कर दी, जिससे वो करंट की चपेट में आ गया.

bhadohi news
लाइनमैन की करंट लगने से मौत.

By

Published : Jun 25, 2020, 8:00 PM IST

भदोही: औराई थाना क्षेत्र में घोसियां स्थित नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत एक विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. बुरी तरह झुलसे लाइनमैन की मौत हो गई. वह बीती रात में 9:45 बजे घोसिया राजापुर पावर हाउस पर फोन करके शटडाउन कराया, इसके बाद लाइनमैन जुगेश बिंद 100 केबी ट्रांसफार्मर से बिजली का तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ गया. इसी दौरा अचानक लापरवाह विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी, जिससे वो झुलसकर पोल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, नगर पंचायत घोसिया निवासी राजापुर जुगेश बिंद (32) पुत्र रामबली बिंद प्राइवेट बिजली लाइनमैन का काम करता था. बुधवार की रात भी वह बिजली का तार जोड़ने के लिए पावर हाउस से शटडाउन कराकर विद्युत पोल पर चढ़ा था, उसी दौरान ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने झुलसे लाइनमैन को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ज्ञानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने भी उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, परिजन उसे वाराणसी ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को लेकर पावर हाउस पर प्रदर्शन किया और उचित कार्रवाई की मांग करने लगे. मृतक के पिता रामबली बिंद ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में धारा 304 ए, 287 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है. बहरहाल सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रामजी यादव ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जुगेश बिंद अपने पीछे परिवार में पत्नी गुड़िया बिंद, बेटी ममता बिंद (14), दो बेटे क्रमश: 10 और 6 वर्ष छोड़कर गए हैं. परिवार बेहद गरीब है. जुगेश बिंद अपने परिवार की आय का अकेला स्त्रोत था. लिहाजा अब परिवार के सदस्यों के सामने रोजी-रोटी का संकट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details