महाराजगंज:जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जंगल से भटककर एक तेंदुआ गांव में घुस आया. भयभीत लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला भी बोल दिया.
- लोगों ने वन विभाग को इस बात की सूचना दी.
- वन विभाग से दो अधिकारी अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे.
- वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बिना बेहोश किए बड़ी सफाई से अपनी गिरफ्त में ले लिया.