संतकबीर नगर: जिले में लेखपालों ने समाधान दिवस के दौरान पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया. साथ ही समाधान दिवस का पूरी तरह से बहिष्कार करते हुए लेखपालों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं लेखपालों के बहिष्कार से थाने पर आए फरियादी पूरी तरह से निराश लौट गए. इससे जिले का समाधान दिवस पूरी तरह से फेल नजर आया.
संतकबीर नगर: लेखपालों ने समाधान दिवस का किया बहिष्कार - lekhpal blamed on police in santkabir nagar
संतकबीर नगर में शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान लेखपालों ने समाधान दिवस का पूरी तरह से बहिष्कार करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लेखपालों का आरोप है कि कार्यक्रम में उनको बैठने तक की सुविधा नहीं दी गई, जबकि खुद सभी पुलिसकर्मी कुर्सी लगाकर बैठे थे. लेखपालों के बहिष्कार से फरियादियों को निराश होकर वापस जाना पड़ा.
लेखपालों ने समाधान दिवस का किया बहिष्कार.
लेखपालों ने समाधान दिवस का किया बहिष्कार
- मामला संतकबीर नगर जिले का है.
- शनिवार को थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
- आयोजन में लेखपाल सहित प्रशासन के अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद थे.
- लेखपालों ने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाया.
- थाना समाधान दिवस में उनके लिए न तो बैठने की व्यवस्था कराई गई और न ही टेंट लगाया गया था.
- कुछ पुलिसकर्मियों ने कुर्सी पर बैठे लेखपालों को खड़ा करवा दिया.
- इससे नाराज लेखपालों ने कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी की.
- लेखपालों ने थाना समाधान दिवस का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया.
- लेखपालों के बहिष्कार से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे फरियादी निराश होकर वापस लौट गए.