उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: यूपी में आज दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां - lucknow news

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर आज सभी पार्टियों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती समेत तमाम बड़े नेता आज चुनावी जनसभाएं संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 9, 2019, 10:44 AM IST

लखनऊ : पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे तक खत्म हो जाएगा. आज सभी पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. यूपा की 8 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. आइये जानते हैं आज यूपी में कौन से बड़े नेता कहां रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं.

बरेली
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बरेली के नबाबगंज में मंगलवार को एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. दोनों नेता 12 बजे नबाबगंज के रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे. यह जनसभा बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार गंगवार के लिए करेंगे.

मेरठ
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ के दौरे पर होंगे. दोपहर डेढ़ बजे सीएम सिसौली आएंगे. यहां वह बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के लिए जनसभा करेंगे. बरेली के बाद सीएम की मेरठ में जनसभा होगी.

हापुड़
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड़ दौरे पर रहेंगे. पिलखुआ के रामलीला मैदान में वह गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम योगी दोपहर 3 बजे के करीब पिलखुआ पहुंचेंगे और एक घंटे पिलखुआ में रहने के बाद वापस रवाना हो जाएंगे. सूबे में सीएम योगी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो धौलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बार आए हैं.

लखनऊ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. संगठनात्मक तैयारियों को लेकर वह नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

बिजनौर
बीएसपी प्रमुख मायावती मंगलवार को बिजनौर दौरे पर रहेंगी. बसपा प्रत्याशी के लिए वह जनसभा करेंगी. बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में मायावती की रैली होगी.

शामली
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामली में रोड शो करेंगे. शामली के सिल्वर बेल्स कॉलेज से लेकर एसटी तिराहा तक रोड शो होगा. सुबह 10 बजे रोड शो होगा.


झांसी/ मुरादाबाद
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मंगलवार को दो चुनावी जनसभाएं हैं. वह सुबह 11 बजे झांसी में सभा करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे.


हाथरस
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को हाथरस में रहेंगे. वह गठबंधन प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के लिए जनसभा करेंगे. हाथरस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा के नानऊ पेंठ मैदान में दोपहर 12 बजे जनसभा होगी.

अमेठी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को अमेठी दौरे पर रहेंगी. वह गौरीगंज के रणंयज इंटर कॉलेज में आयोजित बीजेपी जनप्रतिनिधि गोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. स्मृति ईरानी सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. दोपहर 12.30 बजे वह अमेठी पहुंचेंगी. स्मृति ईरानी के साथ साथ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा, राज्य मंत्री सुरेशपासी मौजूद रहेंगे.


कैराना/बागपत
प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मंगलवार को कैराना के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे वह शामली में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे. बागपत से भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह के रोड शो में वह शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details