लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र स्थित शारदा नगर में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि यहां एलडीए द्वारा किसानों को व्यवसाय के लिए चबूतरे आवंटित किए गए हैं. इन चबूतरों पर दबंग कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहे थे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एलडीए के अभियंताओं ने विरोध पर निर्माण कार्य बंद करवा दिया. वहीं लोगों का आरोप है कि दबंग स्थानीय थाने की मिलीभगत से किसानों के चबूतरों पर कब्जा कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शारदा नगर योजना स्थित रजनीखंड सेक्टर आठ में एलडीए ने किसानों को व्यवसाय के लिए 47 चबूतरे आवंटित किए हैं. आवंटित चबूतरों को भूमाफिया दबंगों ने किसानों को बहला-फुसला कर अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं गुरुवार सुबह किला मोहम्मदी निवासी रमेश चंद्र द्वारा चबूतरा संख्या 11 पर पक्का निर्माण कार्य कराते देख स्थानीय निवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इन चबूतरों पर पक्का निर्माण नहीं कराया जा सकता है, लेकिन कुछ दबंगों ने किसानों को बहला-फुसलाकर चबूतरे अपने कब्जे में कर लिए हैं और पक्का निर्माण करवा रहे हैं, जबकि एलडीए ने किसानों की अधिग्रहित भूमि के बदले व्यवसाय के लिए यह चबूतरा आवंटित किया है.
किसानों को आवंटित चबूतरों पर दबंग कर थे कब्जा, LDA ने की कार्रवाई - illegal construction news
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित शारदा नगर में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि यहां एलडीए द्वारा किसानों को व्यवसाय के लिए चबूतरे आवंटित किए गए हैं. इन चबूतरों पर दबंग कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहे थे.
अवैध कंस्ट्रक्शन पर लोगों ने किया हंगामा.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एलडीए के एई और जेई ने लोगों का विरोध देख निर्माण कार्य बंद करवा दिया. साथ ही अग्रिम आदेश आने तक निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी है.