मथुरा: फाल्गुन का महीना शुरू होते ही ब्रज में होली के अलग-अलग रंग मंदिरों में देखने को मिलते हैं. राधारानी की जन्मस्थली बरसाना में लठमार होली के बाद शनिवार को नंद गांव में लठमार होली खेली गई. इस दौरान बरसाने के हुरियारे और नंद गांव की गोपियां लट्ठमार होली खेलने पहुंची.
मथुरा: बरसाना के बाद नंद गांव में खेली गई लट्ठमार होली
मथुरा में अद्धभुत होली का उल्लास जारी है. जहां बरसाना के बाद शनिवार को नंद गांव में लट्ठमार होली का आयोजन किया गया. जिसमें बरसाना के हुरियारे शामिल होने पहुंचे.
लट्ठामार होली
इस दौरान शुक्रवार को बरसाना में लट्ठमार होली का आयोजन के बाद शनिवार को नंद गांव में लट्ठमार होली खेलने बरसाने के हुरियारे और गोपियां पहुंची.
नंद गांव के नंद बाबा के मंदिर से समाज गायन के बाद लट्ठमार होली का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आज नंद गांव पहुंचे.