उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

खेत को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया केस

मेरठ में खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने खेत पर काम कर रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 23, 2021, 5:16 AM IST

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने खेत में काम कर रही अपनी मजदूर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना के कुछ फोटो ग्रामीणों ने वायरल किए हैं, जिसमें कुछ युवक खुलेआम खेत में तमंचा लहराते हुए और महिलाओं को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

महिलाओं के साथ की छेड़छाड़

गोकुलपुर निवासी महबूब और हसन के कमालपुर में कुछ खेत हैं. महबूब पक्ष के मुताबिक बुधवार को उनकी लेबर महिलाएं खेत में गेहूं की फसल काट रही थीं. इसी दौरान कमालपुर के रहने वाले नौशाद और अब्दुल रहीम ने कई युवकों के साथ महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं की पिटाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए. इसी के साथ महिलाओं पर तमंचा तानते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उन्हें खेत से भगा दिया.

ग्रामीणों ने फोटो की वायरल

वहीं कुछ ग्रामीणों ने खेत में तमंचे लहरा रहे आरोपियों के फोटो खींचकर वायरल कर दिए. इस मामले में पीड़ित पक्ष की एक महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम ने मौके पर किसी महिला की मौजूदगी की बात से ही इनकार किया है. इंस्पेक्टर का कहना है कि महबूब और हसन पक्ष ने दूसरे के खेत पर कब्जे की कोशिश की थी. इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details