ललितपुर : जखौरा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने नौ तमंचे और उन्हें बनाने का समान बरामद किया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
ललितपुर: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार - अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस लगातार गश्त और मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई भी कर रही है. बुधवार को पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने और आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नंदीपुरा गांव के बाहर बनी खाई के अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है.
जिस पर जखौरा थाना प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान, नौ तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर हत्या,डकैती और लूट के लगभग 15 मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.